/mayapuri/media/post_banners/c5cb7a559ab6ac270858bc47c23ea6bcabe8a0df2b330c0e2370cfb0f2e2d08d.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों दुबई अपना हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं। इस हॉलीडे पर वह अपने फ्रेंडस के साथ गई है। उर्वशी ने अपने हॉलीडे की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीरों में वह स्काई डाइविंग करते दिख रही हैं। तस्वीर में उर्वशी व्हाइट टॉप और ब्राउन ट्राउजर में खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में वह बिना डरे छलाग लगाती दिख रही है। और उनके चहरे पह इस चिज की एक्साईटमेंट और खूशी साफ नजर आ रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/0d98d39d5423e9c07fcada3e611b4891b1f6d7535523ce3d1ea06f5d8177b5c7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b3de2ec754a385057aa563029c1e7a4142b1588c3ada85c02894611ee29b273e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cce6753d30d60ed0795e5c582fd13fff1c893944ffac41b3f957e25e1ad8d8b9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/87174cda165df7c6e7d9857598cdbcb27d5de9a94ab964b66586da32d0b21e42.jpg)
इन तस्वीरों को शेयर करते हे उर्वशी ने लिखा है। हैप्पीनेस का एक और साल, खुशी का एक और साल, स्काई डाइव का एक और साल। उर्वशी के इस कैप्शन से साफ है कि यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने स्काई डाइविंग की। इसके अलावा उनहोंने कई और तस्वीरें शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है। दोस्तों के साथ स्काई डाइविंग- 20,000 फीट, प्ले टाइम। यहां हवा में जादू है। आओ और फील करो। इसके साथ ही उवर्शी ने अपने स्काई डाइविंग पार्टनर भी टैग किया।
/mayapuri/media/post_attachments/79c8d5874ed999576a6adb2d408fc40abdebdec313943dff442bf2163452ea1b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bf857a966f95c102acaee4d7788e2ad27a90dd43a2ac95270cc254539c283cf0.jpg)
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्वशी अकसर अपनी फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ अपने इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते है। लोग उनके लुक के फैन है। उनका इंस्टा उनकी हॉट और सेक्सी तस्वीरों से भरा हुआ है।
/mayapuri/media/post_attachments/2186f4109371af1e14499e0d32c7b483eeeca07be775cb0796b28b83a0f7d250.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/efb638c5a75133fc8bf00e7f476a9fdff19bccdde3f64ceb8b3304d03828f113.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करे तो उर्वशी जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'पागलपंती' में नजर आएंगी। यह एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में जॉन-उर्वशी के अलावा इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अनीज बज्मी कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/483750e955df95c0d8c243394f4497c9364411caa2970aae386a2ccbe632168c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/177b5aeb3bac29950e80e1a2e5e4e973efc6a06d4fdcc0d05e7b6c3de99323dc.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)