/mayapuri/media/post_banners/3ba831bd79543e820c8a44814173eb3818e15b93e752458b1590cb8d9deedb58.jpg)
मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अकसर अपने हॉट फोटोशूट को लेकर सुर्खियो में बनी रहती हैं। हाल ही में उर्वशी एक इवेंट अटेंड करने पहुंची। इस इवेंट में उर्वशी ने अपना फोटोशूच भी करवाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ भी शेयर की।
इवेंट में उर्वशी ग्रीन कलर की साइड कट ड्रेस पहन कर पहुंची थी। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही थी। शेयर की गई तस्वीरों में उर्वशी का बोल्ड और हॉट अंदाज साफ नदर आ रहा है। उर्वशी ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए डार्क मेकअप और बालों को खुला रखा है। इवेंट में उर्वशी ने कैमरे को बेहद सेक्सी अंदाज में पोज भी दिए फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर कमेंट और लाईक कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गई है।
उर्वशी ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी और मिस यूनिवर्स में भारत की प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हुआ है। इसके अलावा वहसोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्वशी अकसर अपनी फोटोज अपने इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते है। लोग उनके लुक के फैन है। नका इंस्टा उनकी हॉट और सेक्सी तस्वीरों से भरा हुआ है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ 'पागलपंती' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी नजर आएंगे और ये एक कॉमेडी बेस्ट फिल्म होगी। लंबे समय बाद उर्वशी किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होगी।