/mayapuri/media/post_banners/1c67712af3c943811098d67765a4f91378440e2ec72477f61ebc6acf5eae5623.jpg)
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. उनके इस पोस्ट के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, आजकल उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया भी वहां मौजूद है. इस वजह से उर्वशी की सारी रोमांटिक शायरी और करवा चौथ (Karwa Chauth) की पोस्ट को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही उर्वशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई किस्से और पोस्ट भी शेयर किए हैं, जिसके बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/97ac6615c8c5c67bd0721d486c6525c84487d08527899a7da623f349a0f11848.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5b8286078ab6738dea3847aa4c7abbe6f43c29caa2639657406353b053fcb565.jpg)
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्वशी कुर्सी पर बैठी बेहद उदास नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में संगीत के साथ शायरी है, जो कहती है- 'अगर वे हमसे पूछें कि मामले का दुख क्या है, तो मामले का दुख क्या है... अगर वे हमसे पूछें कि दुख का क्या है? मामला वो हमसे पूछें कि हम शाम को कहां रहते हैं, तो शाम को कहां होंगे. हम से मलाल ए इश्क कितना है सवालों के गिरह में हूं, जो तुम पूछो तो जवाब दूं, अगर तुम नहीं पूछोगे तो किसी को बता दूं. न तो मुंह खोलना, न पूछना और न कुछ जानना उचित है, लेकिन उस स्मृति का क्या जो मुझसे बहस करती है. तुम गुल-ए-गुलज़ार हो, हर हवा की दिशा हो तुम".
दरअसल उर्वशी रौतेला पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर प्यार को लेकर खूब पोस्ट कर रही हैं. कहा जाता है कि एक समय उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब ऋषभ जीवन में आगे बढ़ चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/98a11ec1482e4abd36c29e9ab47ee7d557523c3d5d113992cfdb1fee6f98b5e5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)