/mayapuri/media/post_banners/676fbde01ad888e3a4287a9c967b54fdec9e9c212161c4693b84952bbc3d0b5f.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उर्वशी अपने डिफरेंट आउटफिट और स्टाइलिश ड्रेसेज वियर से छाई रहती हैं। उनके लुक और स्टाइल को फैंस काफी पसंद करते हैं।वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। जिन्हें फैंस काफी पसंद करते है। एक बार फिर उर्वशी की कुछ तस्वीर सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/2477a502bf9d59de244302c3462d03c595a173f87941f5b7932cae914e07bc89.jpg)
दरअसल उर्वशी ने अपना एक फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट की तस्वीरें उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। इस फोटोशूट की तस्वीरों में उर्वशी रेड और व्हाइट चैक क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में बेहद स्कसी लुक में नजर आ रही है। इस ड्रेस में उर्वशी का क्लीवेज साफ नजर आ रहा हैं। इसी के साथ उर्वशी ने लाइट मेकअप और रेड लिपस्टिक उनके लुक को बेहद हॉट बेना रहे थे। उर्वशी बेहद बोल्ड अंदाज में कैमरे को पोज भी दे रही है। फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर कमेंट और लाईक कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/ccedb22d1643270bbb0247db3884a957ef61634037d8ac425e4633095fbe581b.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ 'पागलपंती' फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी नजर आएंगे और ये एक कॉमेडी बेस्ट फिल्म होगी। लंबे समय बाद उर्वशी किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ae13b578c0cd6e257ba99071695de4cfec6e752b7bfb4eeef0fc3920701ec28e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/24a62ac3c3c3ab96562c46147dd4224a5afa3293d1552f9ae3a835209f7d0793.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)