/mayapuri/media/post_banners/2bb99635c6967ee83653f56585f77dd07edb5df77cff80d12b9edb1b131787bb.jpg)
फिल्म ‘पागलपंती’ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे खुबसुरत हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं यह तो सभी जानते हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, साथ ही अपने फेंस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
यहाँ देखे उर्वशी रौतेला की कुछ तस्वीरे
हाल ही में उर्वशी ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वो एकदम नए अंदाज में नजर आ रही हैं. ब्लैक सेक्सी आउटफिट में उर्वशी रौतेला कहर ढा रही हैं. उनके इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर ही इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उर्वशी रौतेला के इस धमाकेदार वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट कर लिखा: 'लंदन ग्लो हिट डिफरेंट.'
बीते दिनों उनसे जुड़े सूत्रों से खबर आई थी कि उन्हें नए साल के प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए तीन करोड़ रुपये मिल रहे हैं. खास यह है कि उर्वशी रौतेला को तीन करोड़ रुपये उनकी एक घंटे की परफॉर्मेंस के लिए दिया जाएगा.
यहाँ देखे सोंग वीडियो
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitterऔर