/mayapuri/media/post_banners/c0d45751ee5ea20bc034d0177681e80c1965ab9762662192f63002171bee0471.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। जिन्हें फैंस काफी पसंद करते है। एक बार फिर उर्वशी की कुछ तस्वीर सामने आई है।
दरअसल उर्वशी ने अपना एक फोटोशूट करवाया है। यह फोटोशूट उर्वशी ने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया है। इस फोटोशूट की तस्वीरों में उर्वशी आधी व्हाइट बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उर्वशी अपनी आधी ड्रेस उतार किलर फिगर दिखाती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उर्वशी का बोल्ड अंदाज साफ देखने को मिल रहा है। उर्वशी कैमरे के सामने सेक्सी अंदाज में पोज भी दे रही है। फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने भी उर्वशी की फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
बता दें की मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए कई स्टार्स ने फोटोशूट करवाए हैं। डब्बू रतनानी की हर तस्वीरों में बॉलीवुड स्टार्स का का एक अलग ही अंदाज सामने निकलकर आता है। फैंस उनके फोटोशूट की तस्वीरों को काफी पसंद भी करते हैं।