/mayapuri/media/post_banners/640398f0b23d0a7d969be9baf4fa0b23d119a9dcddb8ca95e83b2b64321da4bb.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उर्वशी अपने डिफरेंट आउटफिट और स्टाइलिश ड्रेसेज वियर से छाई रहती हैं। उनके लुक और स्टाइल को फैंस काफी पसंद करते हैं।वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। जिन्हें फैंस काफी पसंद करते है। एक बार फिर उर्वशी की कुछ तस्वीर सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/234d9a4b538a0efa0931ceb72100b646c603a80585010cc687a5e79cfb80caa9.jpg)
दरअसल उर्वशी ने अपना एक फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट की तस्वीरें उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। इस फोटोशूट की तस्वीरों में उर्वशी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। इस दौरान उर्वशी का बोल्ड अंदाज साफ नजर रहा है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लाइट मेकअप और रेड लिपस्टिक लगाई हुई है। जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/8dbc7d7703b93ce74a27b96b558003cdc4549f9553895fd22b90edd85ed67a6c.jpg)
वहीं एक तस्वीर में वह व्हाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में दिख रही हैं। इस तस्वीरों में उनका सेक्सी अंदाज साफ नजर आ रहा है। वह कैमरे के सामने बेहद हॉट पोज देती दिख रही है। खुले बाल उनके लुक को और भी सेक्सी बना रहे है। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट और लाईक कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/b06980169bf9bd6a5873115f5b827cf98616fd5903519371f422805ce57180f1.jpg)
बता दें कि उर्वशी ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी और साल 2012 में मिस इंडिया रह चुकी उर्वशी ने बॉलीवुड में फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। उर्वशी अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हिंदी फिल्म के अलावा एक्ट्रेस तमिल फिल्म में भी काम किया है। फिलहाल वबह इन दिनों पागलपंती' में बिजी है। इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आने वाली हैं इस फिल्म में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी नजर आएंगे और ये एक कॉमेडी बेस्ट फिल्म होगी। लंबे समय बाद उर्वशी किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/bab22c4f44d0813d92bbc006b0641c57705366bea4c30de266e5df32b409f566.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f15e061914d232137b62a98f08eee04cfb130727471a153909f20d296b566ffe.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d1f18db4e6a3828b3f1527bfc0240afabcaaa758727976524f182c58f3cf3ca4.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)