/mayapuri/media/post_banners/1f2e1ef039a02179efeb0ef50cd2c074bb06dd35f06f95b543fa6ac030cc6790.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उर्वशी अपने डिफरेंट आउटफिट और स्टाइलिश ड्रेसेज वियर से छाई रहती हैं। उनके लुक और स्टाइल को फैंस काफी पसंद करते हैं।वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। जिन्हें फैंस काफी पसंद करते है। एक बार फिर उर्वशी की कुछ तस्वीर सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/61b9c03a418375e436999deb1bef13d0d6b95cd95968e149a4582355ad98b559.jpg)
दरअसल उर्वशी ने अपना एक फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट की तस्वीरें उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। इस फोटोशूट की तस्वीरों में उर्वशी ब्लैक बिकिनी के साथ रेड ब्लेजर और पैंट पहने बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है। इस आउटफिट में उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लाईट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है। जो उनके लुक काफी इंप्रेसिव बना रही है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-dont sleep on me। फैंस उर्वशी की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/5ff6b27d093e7d69ffed77230234ddf22846d91ede641b6612bddec21dc6ebeb.jpg)
बता दें कि उर्वशी ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी और साल 2012 में मिस इंडिया रह चुकी उर्वशी ने बॉलीवुड में फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। उर्वशी अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हिंदी फिल्म के अलावा एक्ट्रेस तमिल फिल्म में भी काम किया है। फिलहाल वबह इन दिनों पागलपंती' में बिजी है। इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आने वाली हैं इस फिल्म में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी नजर आएंगे और ये एक कॉमेडी बेस्ट फिल्म होगी। लंबे समय बाद उर्वशी किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/d165075ec1f2d8d9d7b6da672d93dad375538cc09419e78347d4f8e7874c9cae.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/051981c8a5a4343076e53624570ab101051be012e02677d1f01e581d3efa4b1f.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)