/mayapuri/media/post_banners/2d4b4fe6ee352850e3414101f8cd0dc1c1826e2441379e2048bc950d1694f4ae.jpg)
बॉलीवुड की हॉट एंड ब्यूटीफुल ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की हालही में फिल्म पागल्पंती रिलीज़ हुई. फिल्म की सक्सेस पूरी स्टार कास्ट काफी खुश है। हालाँकि उर्वशी अपने फेंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अभी हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने पेट डॉग के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
यहाँ देखे उर्वशी की पोस्ट की गई तस्वीर
/mayapuri/media/post_attachments/7850e0d54cb38b05b515f49cd232d0b763a34d9bbf1c4c66c997eae1023d1836.jpg)
वहीं, ऐक्ट्रेस के फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया हैं कि उनको यह गिफ्ट उनके एक्स बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने दिया है। बता दें कि कुछ समय पहले हार्दिक पांड्या ने भी अपने पेट डॉग के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी।
/mayapuri/media/post_attachments/908157beb707b63b4daf4d3eeba086d621d9386081ad0fc649a9e67fb6e5e847.jpg)
बताते चलें कि कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर सभी से कहा था कि उनके और हार्दिक पांड्या के साथ लिंकअप की अफवाहों को बंद कर दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि सभी मीडिया चैनलों से रिक्वेस्ट करती हूं कि ऐसे विडियो चलाना बंद करें। मेरा भी परिवार है और मुझे जवाब देना पड़ता है और यह सब मेरे लिए समस्या खड़ी करता है।
/mayapuri/media/post_attachments/204a2d1a15eada6dc27a2ff75dee7d8d85fff80774c973b06a145c75ee7b4a50.jpg)
2018 में उर्वशी रौतेला और हार्दिक पांड्या ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जब दोनों को एक पार्टी से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के पोस्ट पर कॉमेंट्स किए। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शाद के हालिया स्टेटमेंट के बाद लगता है कि उर्वशी रौतेला और हार्दिक पांड्या एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। ख़ैर इन दिनों उर्वशी अपनी फिल्म पागल्पंती की सक्सेस का जश्न माना रही हैं।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैंembed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)