Advertisment

Urvashi Rautela Trolled: उर्वशी रौतेला ने पवन कल्याण को बताया आंध्र प्रदेश का सीएम, यूजर्स ने किया ट्रोल

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Urvashi Rautela Trolled: उर्वशी रौतेला ने पवन कल्याण को बताया आंध्र प्रदेश का सीएम, यूजर्स ने किया ट्रोल

Urvashi Rautela Tweet: पिछले कुछ समय से उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने सह-एक्टर पवन वन कल्याण को ट्विटर पर 'आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री' कहा था. वहीं उर्वशी के द्वारा कही गई बात पर उन्हें अब काफी ट्रोल (Urvashi Rautela Trolled) भी किया जा रहा हैं. यही नहीं एक्ट्रेस ने उस ट्वीट को नहीं हटाया.

उर्वशी रौतेला ने पवन कल्याण को बताया 'आंध्र प्रदेश का सीएम

आपको बता दें कि अपने सह-कलाकारों पवन कल्याण और साई धर्म तेज के साथ एक तस्वीर शेयर (Urvashi Rautela Tweet) करते हुए, उर्वशी ने गुरुवार शाम को लिखा, “हमारी फिल्म ब्रो द अवतार में आंध्र प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री @पवन कल्याण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने में खुशी हो रही है, जो कल 28 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होगी. एक अहंकारी व्यक्ति जिसे मृत्यु के बाद अपनी गलतियों को सुधारने का दूसरा मौका दिया जाता है. आप सभी को देखने. @IamSaiDharamTej" इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल भी करना शुरु कर दिया हैं. कई लोगों ने पवन कल्याण की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आंध्र प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री". वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रिय उर्वशी रौतेला, मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि जन सेना पार्टी के अध्यक्ष श्री पवन कल्याण हमारे मुख्यमंत्री नहीं हैं. श्री जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. वह भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 16 महीने जेल में बिताए हैं. बता दें पवन जन सेना पार्टी (जेएसपी) के अध्यक्ष हैं और वास्तव में आंध्र प्रदेश में विपक्ष में हैं, जहां वाईएस जगन मोहन रेड्डी मुख्यमंत्री हैं. राजनीति में सक्रिय रहने के अलावा वह फिल्मों में भी काम करते रहते हैं.

तमिल फंतासी की रीमेक हैं ब्रो द अवतार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रो द अवतार में केतिका शर्मा, ब्रह्मानंदम, रोहिणी मोलेटी, सुब्बाराजू, तनिकेला भरणी और राजा चेम्बोलु के साथ पवन कल्याण और साई धर्म तेज मुख्य कलाकार हैं. इसका निर्माण पीपुल मीडिया फैक्ट्री ने ZEE स्टूडियोज के सहयोग से किया है. फिल्म के लिए थमन एस ने संगीत दिया है. यह तमिल फंतासी नाटक विनोदया सीथम का रीमेक है, जिसमें समुथिरकानी और थंबी रमैया ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं.

Advertisment
Latest Stories