Advertisment

उर्वशी रौतेला, मनोज कुमार की पोती की मेहँदी फंक्शन में कुछ इस अंदाज़ में आयी नज़र।

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
उर्वशी रौतेला, मनोज कुमार की पोती की मेहँदी फंक्शन में कुछ इस अंदाज़ में आयी नज़र।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक तरफ अपनी खूबसूरती के लिए चर्चे में रहती है तो वही दूसरी तरफ अपने फैशन सेन्स के लिए भी जानी जाती है, उर्वशी रौतेला हालही में सदी के मशहूर महानायक मनोज कुमार की पोती मुस्कान की मेहँदी सेरेमनी में नज़र आयी थी जहाँ से अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में वो ख़फ़ी खूबसूरत और आकर्षित लग रही है।
Advertisment
उर्वशी रौतेला, मनोज कुमार की पोती की मेहँदी फंक्शन में कुछ इस अंदाज़ में आयी नज़र।
आपको बता दे की मनोज कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय से सभी के दिलो पर राज किया है, महानायक मनोज कुमार ने भारत, क्रांति, पूरब और पश्चिम और कई बेहतरीन फिल्मे बॉलीवुड की दी है। हालही में मनोज कुमार ने अपनी पोती मुस्कान की शादी के मेहँदी फंक्शन में कई गेस्ट को आमंत्रित किया था।
जहाँ पर उर्वशी रौतेला भी पोहची थी। इस मेहँदी सेरेमनी में उर्वशी रौतेला इस लुक को ख़फ़ी पसंद किया जा रहा है। अभिनेत्री ने इस ख़ास मौके पर एक पटोला रेड साडी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज में नज़र आयी थी ये साडी असल में  की गुजरात से ख़ास मंगवाई गयी थी। इस साडी के साथ उन्होंने सोने की नैकपीस, कड़ा मांग  और टिक्का के साथ अपने लुक को पूरा किया है

तो वही अगर उनकी आगामी प्रजेक्ट के बात करे तो उर्वशी रौतेला अपना तमिल डेब्यू एक बिग बजट सई फाई फिल्म जिसमे वो माइक्रोबायोलॉजिस्ट और आईआईटीअन की भूमिका में नज़र आएँगी साथ ही ब्लैक रोज और थिरुतु पायल २ में भी आएंगी नज़र।  हिंदी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश जोकि की एक बायोपिक है उसमे वो अविनाश मिश्रा की वाइफ का किरदार निभाएंगी. 

उर्वशी रौतेला, मनोज कुमार की पोती की मेहँदी फंक्शन में कुछ इस अंदाज़ में आयी नज़र।

Advertisment
Latest Stories