/mayapuri/media/post_banners/acb4470e37922f1a0e9c3f943e593ba9beed641f63977cbfa6d0b07f1bae9e30.jpeg)
हर रोज की कहानी बन गयी है कि कोई न कोई एक ऐसा बयान दे ही देता है कि या तो उसका जोरदार समर्थन किया जाता है ,या फिर जोरदार ही विरोध भी किया जाता है।कंगना के द्वारा उठाए गए बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर कोई न कोई बवाल होता ही रहता है।अब पूजा भट्ट भी इसमें कूद पड़ी हैं।पूजा ने हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट पर ड्रग्स को लेकर ऐसा कमेंट किया है कि लोगों ने जमकर उनको ट्रोल किया।पूजा ने अपने एकाउंट पर लिखा कि लोग गरीबी और दुखों के बीच इस तरह की चीजों का इस्तेमाल करने लगते हैं।इसके बाद से ही उनके समर्थन और उनके खिलाफ फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं
/mayapuri/media/post_attachments/b750d37e447911a84f8671d57aa73fb6fe637375b75caaf3ab2ac5f78ec85a3f.jpeg) पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या कोई ऐसे लोगों के बारे में परवाह करता है जो समाज के अंतिम हाशिए पर रहते हैं। लोग ड्रग्स का इस्तेमाल केवल इसलिए करते हैं ताकि वो जीवन के दुःख के बाच राहत पा सकें? जो लोग सपने देखते हुए टूट जाते हैं और गरीबी और दुखों के वो इन सब चीजों का पीछा करने लगते हैं? क्या किसी को उनका जीवन सुधारने में दिलचस्पी है?'
पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या कोई ऐसे लोगों के बारे में परवाह करता है जो समाज के अंतिम हाशिए पर रहते हैं। लोग ड्रग्स का इस्तेमाल केवल इसलिए करते हैं ताकि वो जीवन के दुःख के बाच राहत पा सकें? जो लोग सपने देखते हुए टूट जाते हैं और गरीबी और दुखों के वो इन सब चीजों का पीछा करने लगते हैं? क्या किसी को उनका जीवन सुधारने में दिलचस्पी है?'
?s=19
एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने लिखा, 'फिर भी कानूनन अपराध तो करते ही हो ....कानून का पता न होना या दुख दर्द का बहाना नहीं चलने वाला।'
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)