Uttara Baokar Death: दिग्गज फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस उत्तरा बाओकर (Uttara Baokar) का 79 साल की उम्र में मंगलवार, 12 अप्रैल 2023 को लंबी बीमारी के बाद पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। पिछले एक साल से बीमारी के चलते बावकर ने पुणे (Pune) के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार के करीबी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह, 13 अप्रैल 2023 (Uttara Baokar Death) किया गया। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
उत्तरा बाओकर ने जीता बेस्ट सहायक एक्ट्रेस अवार्ड (Uttara Baokar Death)
आपको बता दें कि उत्तरा बाओकर ने मृणाल सेन की एक दिन अचानक के लिए बेस्ट सहायक एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवार्ड ( National Film Awards) जीता। गोविंद निहलानी की तमस और रुक्मावती की हवेली में उनके काम के लिए भी उनकी सराहना की गई। दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर उत्तरा बावकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- "कई बार मंच पर अपनी प्रतिभा देखने का सौभाग्य मिला! आप क्या अभिनेत्री थीं !! तुम याद आओगे उत्तरा जी! आत्मा को शांति मिले"!
इन पॉपुलर शो में नजर आ चुकी हैं उत्तरा बाओकर
उत्तरा बाओकर ने 90 के दशक में टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की थी. उनका पहला शो उड़ान था. इसके अलावा उन्होंने अंतराल, नजराना, जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे कई शो किए. जबकि उत्तरा बाओकर ने 'मुख्यमंत्री' में पद्मावती, 'मेना गुर्जरी' में मेना, शेक्सपियर के 'ओथेलो' में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक 'तुगलक' में मां का किरदार निभाया था. वह गोविंद निहलानी की फिल्म तमस (Tamas) में अपनी भूमिका के बाद सुर्खियों में आई.