बॉलीवुड एक्टर Anupam Kher से मिलने पहुंचे उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के प्रमुख Banshidhar Tiwari

author-image
By Richa Mishra
New Update
 Uttarakhand Film Development Council Chief Banshidhar Tiwari meets Anupam Kher

 बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर से मिलने उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने की मुलाकात. अनुपम खेर अपनी एक नई फिल्म की लोकेशन रेकी के सिलसिले में आजकल उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं.

उनकी मुलाकात देहरादून में इंदिरानगर में प्रस्तावित शूटिंग लोकेशन पर हुई. उन्होंने पिछले दिनों लैंसडाउन क्षेत्र का लोकेशन रेकी भी किया है. 

बंशीधर तिवारी ने अनुपम खेर को राज्य की फिल्म नीति की जानकारी देते हुए उन्हें उनकी नई फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी.  उन्होंने बताया कि राज्य की प्रस्तावित फिल्म नीति में नई फिल्म लोकेशनों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है.

इसके अलावा, राज्य के कलाकारों और क्रू मेंबर को शामिल करने पर भी विशेष अनुदान की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में फिल्म निर्माण को लेकर एक 360 डिग्री इको सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें बाहरी फिल्म निर्माता के साथ-साथ स्थानीय फिल्म निर्माताओं और कलाकारों तथा टेक्निशियनों को विशेष मौके मिलेंगे. अनुपम खेर को तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3टी यानी टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग इन तीनों पक्षों पर मजबूती से काम करने के निर्देश दिए हैं.

उनके विजन के अनुरूप, नई फिल्म नीति लाई जा रही है. जिसमें बहुत से प्रावधान ऐसे हैं, जो सिनेमा और कंटेंट निर्माण की आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप है. नई पॉलिसी में वेब सीरीज , डॉक्युमेंट्री और लघु फिल्मों को भी स्थान दिया जा रहा है.

वहीं खबरों के मुताबिक, एक्टर अनुपम खेर ने बताया कि उनकी नई फिल्म की शूटिंग अप्रैल माह से प्रस्तावित है और 90 प्रतिशत से अधिक शूटिंग उत्तराखंड में ही करने की योजना हैं. उनकी आगामी फिल्म सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी पर है, जिसके लिए उन्होंने लैंसडाउन और उसके आसपास का लोकेशन रेकी किया है. उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म निर्माण से संबंधित माहौल की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड तेजी से एक लोकप्रिय फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है.

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की फिल्म फ्रेंडली नीतियों से आने वाले समय में उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ शूटिंग डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा. तिवारी ने राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की अनुकृति और शॉल भेंट कर अनुपम खेर का स्वागत किया. इस अवसर पर, उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी डॉ नितिन उपाध्याय भी उपस्थित थे. 

Latest Stories