Uunchai 1st Song 'Keti Ko' Out! फ्लोर पर बच्चन ने मचाया धमाल! 'केटी को' गाने पर दिखी अनुपम खेर की खास अदा, बोमन ईरानी के साथ डैनी ने भी किया चांस पे डांस! By Jyothi Venkatesh 21 Oct 2022 | एडिट 21 Oct 2022 12:33 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर साल की सबसे बहुचर्चित और प्रतिष्ठित मेगा स्टारर फ़िल्म ऊंचाई का पहला गाना 'केटी को' अब जल्द ही दुनिया के सामने आनेवाला है. हाल ही में इस गाने की एक छोटी-सी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई! जिस गाने में सर पर नेपाली टोपी लगाए अमिताभ बच्चन फ्लोर पर अपने यूनिक स्टाइल में थिरकते नजर आ रहे हैं. 'केटी को' गाने के बोल भले दर्शको को सोचने पर मजबूर कर रहे होंगे कि आखिरकार इसका क्या मतलब है, लेकिन इस चारों के बीच की केमिस्ट्री यही बता रही हैं कि अगर गहरें दोस्त मिल जाये तो हर पल एक त्योहार जैसा होता हैं जो इस गाने में साफ दिखाई दे रहा है. गानें में चारों के बीच की एनर्जी कमाल की हैं. उम्र भले पचपन की हो लेकिन जोश किसी युवा से कम नही हैं. ' केटी को ' गाने को कोरियोग्राफ किया है सेलेब्रेटी डांस मास्टर शबीना खान ने, जो कहती हैं ," गाने के वक़्त बच्चन सर खुद वहाँ खड़े होकर व्यक्तिगत रूप से अवलोकन और पूर्वाभ्यास कर रहे थे और अनुपम जी,बोमन जी और डैनी सर की ऊर्जा भी कमाल की थी और यही वजह है कि ये गाना इतना खूबसूरत बन पाया. ऊंचाई 2022 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. अनुभवी अभिनेताओं, अनुभवी निर्देशक, एक प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित, यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी मूल कहानी दोस्ती है. फिल्म की टैगलाइन- दोस्ती ही उनकी प्रेरणा हैं. समुद्र तल से 17000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर फिल्माई गई इस फिल्म में बॉलीवुड के महानतम अभिनेता अपने अभिनय से फिल्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए नजर आएंगे. फिल्म हमें दिल्ली से नेपाल के हिमालय तक के रोड ट्रिप पर ले जाता है पर कैसे! यह स्क्रीन पर देखने लायक होगा.सूरज आर. बड़जात्या द्वारा निर्देशित, राजश्री प्रोडक्शंस, महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से निर्मित, 'ऊंचाई' 11.11.22 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. #uunchai #Keti Ko हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article