'कहानी', 'कमांडो', 'एयरलिफ्ट', 'पिंक' और 'रेड' जैसी बेहतरीन फिल्में लिख चुके राइटर रितेश शाह अब उज्मा अहमद की कहानी लेकर आ रहे हैं। बता दें, साल 2017 में पाकिस्तान में फंसी उज्मा को भारत वापस लाने में भारतीय दूतावास के उपायुक्त जेपी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
नेशनल-इंटरनेशनल अवॉर्ड विनर रितेश शाह की अगली फिल्म की कहानी उज्मा और जेपी सिंह की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। रितेश ने जेपी सिंह से मिलकर कहानी का इनपुट लिया है। उज्मा एक भारतीय नागरिक हैं, जिनसे एक पाकिस्तानी ने नशे की दवाईयां खिलाकर गन प्वाइंट पर शादी कर ली थी। उन्हें पाकिस्तान में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
उज्मा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बचाने की गुहार लगाई थी। सुषमा ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए उज्मा को सुरक्षित भारत वापस बुला लिया। बता दें, कुछ समय पहले यह भी सुनने को मिला था कि तब्बू को इस फिल्म में सुषमा स्वराज का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। कुछ समय पहले उज्मा अहमद का किरदार परिणीति चोपड़ा द्वारा निभाए जाने की बात सामने आई थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
खबरों के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक ने उज्मा के किरदार के लिए इलियाना डीक्रूज को अप्रोच किया है। इलियाना ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है। फिल्म के निर्माता समीर दीक्षित ने एक बयान में कहा, 'जे.पी. सिंह से मिलने के बाद, हम समझ गए कि भारत सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन को कैसे महत्व देती है। उन्होंने हमें बताया कि सुषमा स्वराज कैसे पूरी तरह से उज्मा के केस में शामिल थीं और व्यक्तिगत रूप से लड़की को बचाने के लिए पूरे मिशन की निगरानी कर रही थीं।'
बता दें कि उज्मा अहमद को भारत सरकार के हस्तक्षेप के माध्यम से 25 मई, 2017 को पाकिस्तान से भारत लाया गया था। फिल्म में भारतीय उपायुक्त जेपी सिंह का रोल एक्टर अनिल कपूर को मिल सकता है।