/mayapuri/media/post_banners/f94b2663f521c6ac3dd5e6b3d1264ea7636049821db924a5f3330e7e89911ffa.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आएंगी। यशराज के बैनर तले बन रही फिल्म 'शमशेरा' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर डकैत का किरदार निभाते नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर अब अपनी इमेज से हटकर हर तरह की फिल्मों में हाथ आजमा रहे हैं। रणबीर कपूर ने कहा है कि 'शमशेरा' उस तरह की फिल्म है जो वो हिंदी सिनेमा में देखते हुए बड़े हुए हैं। अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरु हो सकती है और 2019 के आखिर तक शूटिंग खत्म हो जाएगी।
विलेन के रोल में दिखेंगे संजय दत्त
खबर है कि संजय दत्त भी इस फिल्म में नजर आ सकते है। खबरों की मानें तो संजय दत्त फिल्म 'शमशेरा' में खतरनाक खलनायक का किरदार निभाते दिखेंगे। शमशेरा में रणबीर कपूर और वाणी कपूर के अलावा संजय दत्त की अहम भूमिका में ये पहली फिल्म होगी।