/mayapuri/media/post_banners/9ea5041d261a6f2a5a78fc2e6dc895c99adb8e79d11ebb5ceb808a5861d77542.jpg)
Vaishali Thakkar Suicide: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने 2016 में राजन शाही द्वारा निर्मित लंबे समय तक चलने वाले शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के साथ टीवी पर शुरुआत की, जिसमे उन्होंने संजना सिंह उर्फ ​​संजू की भूमिका निभाई थी.इसके बाद वह 'ये वादा रहा', 'ये है आशिकी' और 'ससुराल सिमर' जैसे धारावाहिकों में दिखाई दी थी. उन्हें आखिरी बार 'बिग बॉस 14'मे देखा गया था. वैशाली पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थी और अब उनकी मौत की दुखद खबर सामने आई हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/42a6f043a64410a3dea28864eeef852c01f832e59561362157d2b72cd4c5ef59.jpg)
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
यह पता चलने के बाद कि वैशाली ने खुद को फांसी लगा ली, पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. शुरुआती पूछताछ में आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है. तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वैशाली ठक्कर की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
आत्महत्या से मरने से पांच दिन पहले वैशाली ने एक मजेदार इंस्टाग्राम रील पोस्ट की थी. जिस विडिओ मे वह काले रंग का टॉप और जींस पहने, वह एक हिंदी गाने के साथ लिप-सिंक करती दिखीं और चेहरे पर मजाकिया भाव थे.
/mayapuri/media/post_attachments/1d4ab46efeccb275f399af28931e9f885cb3f57b2e8ff089c492413fee9e7f33.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)