Salman Khan द्वारा दिए गए OTT प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप के बयान पर Vardhan Puri ने जताई असहमति

New Update
vardhan puri and salman khan

Vardhan Puri expresses disagreement with Salman Khan over censorship on OTT platforms: सलमान खान (Salman Khan) काफी दिनों से अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान और 'टाइगर 3' को लेकर लाइमलाइट में हैं.  हाल ही में सलमान 'फिल्मफेयर' की प्रेस मीट में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सलमान ने कई बातों पर अपनी राय रखी और पत्रकारों से बातचीत की.इसके साथ ही सलमान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता और उस पर आने वाले अश्लील कंटेंट को लेकर भी कमेंट किया. जिसके बाद सलमान के इस बयान का दिवंगत दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri)  के पोते वर्धन पुरी (Vardhan Puri )ने खंडन किया है.

अमरीश पुरी के पोते  वर्धन पुरी ने सलमान की बातों का किया खंडन

आपको बता दें कि सलमान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता और उस पर आने वाले अश्लील कंटेंट को लेकर भी कमेंट किया. सलमान ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है. इतना ही नहीं उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप की भी दलील दी. सलमान खान ने दृढ़ राय व्यक्त की कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नग्नता, अश्लीलता और गाली-गलौज बंद होनी चाहिए. सलमान के इस बयान का दिवंगत दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी के पोते  वर्धन पुरी ने खंडन किया है. वर्धन पुरी ने कहा कि "परिपक्व दर्शक जो देखना चाहते हैं उसकी आजादी चाहते हैं. एक मीडिया पोर्टल से बातचीत के दौरान वर्धन ने कहा, 'मैं दूसरों की राय का सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि सेंसरशिप कलाकारों की रचनात्मकता को सीमित कर देगी".

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप को लेकर सलमान खान ने कहीं ये बात

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप (censorship on OTT platforms) पर टिप्पणी करते हुए सलमान ने कहा, 'मुझे सच में लगता है कि किसी को इस मीडिया को कंट्रोल करना चाहिए. ये सब अश्लील दृश्य, नग्नता, गाली-गलौज बंद होनी चाहिए. अभी तो 15-16 साल के बच्चे भी इसे देख रहे हैं, अगर कोई 16 साल की लड़की पढ़ाई के नाम पर अपने मोबाइल पर ये सब देखे तो क्या आपको अच्छा लगेगा? ओटीटी पर आने वाली हर चीज की जांच होनी चाहिए. कंटेंट जितना साफ होगा, उसे देखने के लिए उतने ही ज्यादा लोग आएंगे”.

Latest Stories