New Update
/mayapuri/media/post_banners/7ba557c998e503a3a4ec8283a6f8eec300d35894d848b59748eafa1b8df54849.jpg)
वरदान पूरी की डेब्यू फिल्म 'ये साली आशिकी' जो 29 नवंबर को रिलीज हुई थी उसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म से शिवालिका ओबरॉय ने भी डेब्यू किया है। फिल्म के डायरेक्टर हैं चिराग रूपारेल। ये एक ट्वीस्टेड लव स्टोरी है। सिने प्रेमियों को इस फिल्म में शिवालिका और वरदान पूरी की परफॉर्मेंस काफी अच्छी लग रही है। फिल्म का म्यूजिक भी बहुत बढ़िया है। 'हवा बनके' और 'सनकी रैप' जैसे गाने युवाओं में खूब प्रचलित हो रहे हैं.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज">Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
Latest Stories