/mayapuri/media/post_banners/5292448d23622159dc349284b41b313d8e00bf90667d882824fc508a2523b4c0.jpg)
आलिया और वरूण ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के अलावा ये दोनों सितारे ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में भी साथ नजर आ चुके हैं.जिसके बाद अब सुनने में ये आ रहा है कि बॉलीवुड में एक साथ डेब्यू करने वाली ये जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली है. जिसका खुलासा खुद वरुण धवन ने किया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया भट्ट के साथ फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।
वरूण ने फोटो के कैप्शन में लिखा है “ बैक ऑन सेट विद धर्मा एंड आलिया भट्ट.”हालांकि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए किसी ने ये नहीं बताया है कि ये दोनों सितारे साथ में फिल्म करने वाले हैं या फिर किसी और के लिए ये तस्वीरे ली गई हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि इन दोनों सितारों ने एक एड की शूटिंग की है. हालांकि इसके बारे में सही जानकारी के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।