Bawaal New Release Date: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' (Bawaal) को लेकर काफी चर्चा में हैं. वहीं ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएंगी. इस बीच फिल्म 'बवाल' की रिलीज डेट सामने (Bawaal New Release Date Out) आ चुकी हैं जिसको देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं.
इस दिन रिलीज होगी बवाल (Bawaal New Release Date)
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बवाल' ओटीटी पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं मेकर्स ने सोमवार 19 जून को फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी हैं. बवाल की रिलीज डेट शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा कि, "बदलेगा सबके दिलों का हाल क्योंकि दुनिया भर होने वाला है बवाल इस जुलाई बनेगा महौल #BawaalGoesGlobal#SajidNadiadwala द्वारा निर्मित और द्वारा निर्देशित @niteshtiwari22 , #BawaalOnPrime का दुनिया भर में 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर होगा @PrimeVideoIN".
निर्देशक नितेश तिवारी ने 'बवाल' को लेकर दिया बयान
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बवाल' जुलाई में डिजिटल रिलीज होगी. निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने एक बयान में इसकी घोषणा की और कहा कि डिजिटल रिलीज से भारत और दुनिया भर के दर्शकों तक 'बवाल' को ले जाने में मदद मिलेगी. तीन भारतीय स्थानों और पांच यूरोपीय देशों में फिल्माई गई, 'बवाल' में एक आकर्षक कहानी, नाटकीय दृश्य और मुख्य प्रतिभा वरुण और जाह्नवी के बीच बिल्कुल अद्भुत केमिस्ट्री है. मेरा मानना है कि प्राइम वीडियो पर विश्वव्यापी प्रीमियर हमें बावल को भारत और सीमा पार के दर्शकों तक ले जाने में मदद करेगा. हमने इस फिल्म को अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए बहुत जुनून और प्रतिबद्धता के साथ काम किया है और अब हम सुनने के लिए इंतजार नहीं कर सकते".
साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को लेकर कही ये बात
निर्माता साजिद नाडियाडवाला ( Sajid Nadiadwala) ने कहा कि 'बवाल' उनके लिए एक बहुत ही खास फिल्म है.उन्होने कहा कि "उनकी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. इस फिल्म का निर्माण करना एक परम आनंद की बात है, जिसे मेरे सबसे पसंदीदा फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने निर्देशित किया है, जिसमें वरुण और जाह्नवी ने अपनी पहली फिल्म में एक साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मुझे 'बवाल' पर बहुत गर्व है, और मैं इसके विश्वव्यापी प्रीमियर की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं".