Bawaal Historic Premiere at Eiffel Tower: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' (Bawaal) को लेकर काफी चर्चा में हैं. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'बवाल' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म का प्रीमियर एफिल टॉवर पर होने वाला है. यह एफिल टॉवर पर प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय फिल्म है.
एफिल टॉवर पर पर होगा 'बवाल' का प्रीमियर (Bawaal Premiere at Eiffel Tower)
आपको बता दें कि 'बवाल' में वरुण धवन और जान्हवी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग एक्टरों ने पहले ही पूरी कर ली है. इस बीच खबरें आ रही हैं कि 'बवाल' का प्रीमियर जुलाई के मध्य में पेरिस के एफिल टॉवर में होने वाला है और ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म होगी. प्रीमियर शहर के दृश्य के साथ सैले गुस्ताव एफिल में होगा. जिसकी पृष्ठभूमि में प्यार के शहर का एक मनमोहक मनोरम दृश्य होगा. इसे किसी भारतीय फिल्म का सबसे बड़ा प्रीमियर माना जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा हैं कि पेरिस ने फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है और कुछ हिस्से भी वहीं फिल्माए गए हैं. यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध के संदर्भ के साथ एक प्रेम कहानी है और पेरिस को प्यार का शहर माना जाता है. यही वजह है कि, मेकर्स इसका प्रीमियर वहीं करना चाहते हैं.
ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म बवाल (Bawaal Release Date)
https://www.instagram.com/p/CtqlQONy3LL/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==A
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने 'बवाल' का पोस्टर और इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया था. यह फिल्म पहले अप्रैल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब पता चला है कि यह ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. इसका प्रीमियर जुलाई 2023 में होगा. फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में टैगलाइन थी, "हर प्रेम कहानी का अपना युद्ध होता है". यह पहली बार है जब वरुण और जान्हवी एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है.