Varun Dhawan और Natasha Dalal कर रहे हैं नई प्रॉपर्टी की तलाश?

Varun Dhawan और Natasha Dalal कर रहे हैं नई प्रॉपर्टी की तलाश?
New Update

Varun Dhawan: वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर की फिल्म 'बवाल' (Bawaal) रिलीज हो गई है. ये फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बीच वरुण धवन से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि एक्टर अपनी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) और मां लाली धवन (Lali Dhawan) के साथ मुंबई में नई प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं. यहीं नहीं वरुण धवन, पत्नी नताशा दलाल और मां लाली धवना की वीडियो  सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जहां वह नई प्रॉपर्टी की तलाश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

नई प्रॉपर्टी  की तलाश में निकले परिवार संग निकले वरुण धवन (Varun Dhawan and Natasha Dalal hunting for a new property)

दरअसल अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह कपल प्रॉपर्टी  की तलाश में निकला था. कथित तौर पर वरुण और नताशा एक नया घर खरीदने की योजना बना रहे हैं और फिलहाल इसके लिए मुंबई में सबसे अच्छी संपत्ति की तलाश में हैं. हाल ही में, इस कपल को एक्टर की मां लाली धवन के साथ मुंबई शहर में देखा गया और तीनों का वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस दौरान वरुण कैजुअल सफेद टी-शर्ट और हल्के नीले रंग के कार्गो ट्राउजर में नजर आएं. वहीं नताशा सफेद टॉप और प्रिंटेड ब्राउन ट्राउजर पहने हुई दिखाई दी.दूसरी ओर लाली धवन को मिंट ग्रीन को-ऑर्ड सेट में देखा गया

वरुण धवन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन अब स्पाई थ्रिलर सीरीज़ सिटाडेल के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं . बहुप्रतीक्षित परियोजना की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई जिसमें सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका में हैं. राज और डीके निर्देशित यह फिल्म फिलहाल अपने निर्माण के लास्ट स्टेप में है. वहीं वरुण एक आगामी व्यावसायिक मनोरंजन फिल्म के लिए जवान निर्देशक एटली के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट का जल्द ही आधिकारिक लॉन्च होगा.

#bawaal #Varun Dhawan and Natasha Dalal hunting for a new property #Citadel #Varun Dhawan #Natasha Dalal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe