Advertisment

अनुष्का-वरुण बने PM मोदी के ‘स्किल इंडिया कैंपेन’ के ब्रैंड एंबेसडर

author-image
By Sangya Singh
New Update
अनुष्का-वरुण बने PM मोदी के ‘स्किल इंडिया कैंपेन’ के ब्रैंड एंबेसडर

बॉलीवुड ऐक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘सुई-धागा मेड इन इंडिया’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में खबर आई थी कि वरुण फिल्म ‘सुई-धागा’ को प्रधानमंत्री  मोदी को दिखाना चाहते हैं। अब खबर है कि वरुण और अनुष्का को ‘स्किल इंडिया कैंपेन’ का ब्रैंड एंबेसडर बना दिया गया है।

वरुण धवन ने खुशी जाहिर करते हुए ट्विट किया है। इस ट्विट के जरिए वरुण ने कहा कि वो और अनुष्का ‘स्किल इंडिया कैंपेन’ के ब्रैंड एंबेसडर बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही वरुण ने पीएम मोदी की इस सोच की तारीफ की है।

वरुण ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, “मुझे और अनुष्का शर्मा को ‘स्किल इंडिया कैंपेन’ का ब्रैंड एंबेसडर बनने पर गर्व है। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी की अविश्वसनीय सोच और कुशल कारीगरों का समर्थन करने के लिए और हमारे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बस हमारी मूवी ‘सुई-धागा-मेड इन इंडिया’ को लाइक करें”।

आपको बता दें, फिल्म में ‘सुई-धागा मेड इन इंडिया’ में पहली बार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories