बॉलीवुड ऐक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की मच अवेटेड फिल्म ‘सुई-धागा मेड इन इंडिया’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। वैसे तो बताया गया था कि ‘सुई-धागा मेड इन इंडिया’ का ट्रेलर दोपहर 1 बजे रिलीज किया जाएगा लेकिन इसे वक्त से पहले ही रिलीज कर दिया गया। ‘सुई-धागा मेड इन इंडिया’ के ट्रेलर में वरुण और अनुष्का का लुक और उनकी एक्टिंग देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है और आपको उनकी ऐक्टिंग भी बहुत पसंद आने वाली है।
ऐसी है ‘सुई-धागा मेड इन इंडिया’ की कहानी
सुई-धागा के ट्रेलर में आपको अनुष्का और वरुण की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। ट्रेलर देखकर ही आपको कहानी का अंदाजा लग जाएगा। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वरुण धवन यानि की मौजी एक दुकान में नौकरी करते हैं और उनके मालिक के घर पर कभी कुत्ता तो कभी कुछ और बनते हैं जिस पर अनुष्का जो कि इस फिल्म में उनकी पत्नी यानि ममता का रोल निभा रही हैं, उन्हें वो बात बिलकुल अच्छी नहीं लगती और वो ये सब देखकर रोने लगती हैं। इसके बाद वरुण को किसी बात पर वहां से निकाल दिया जाता है। जिसके बाद दोनों मिलकर खुद की एक कंपनी की शुरुआत करते हैं।
दिल्ली और मध्यप्रदेश में हुई है शूटिंग
आपको बता दें, फिल्म 'सुई-धागा' की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली और मध्यप्रदेश में हुई है। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर 'सुई धागा' में अपने फर्स्ट लुक की फोटो शेयर की थी। फोटो में अनुष्का कपड़े पर फूलों की कढ़ाई कर रही हैं। फोटो के साथ अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- कतरन से बुनी कहानी, पैबंद लगा के है सुनानी। इससे पहले फर्स्ट लुक में वरुण सिलाई मशीन पर दर्जी के रोल में कपड़े की सिलाई करते नजर आ रहे थे।
28 सितंबर को रिलीज होगी ‘सुई-धागा मेड इन इंडिया’
सम्राट कटारिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सुई-धागा’ 28 सितंबर 2018 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनाया गया है।