Advertisment

फ्री में रोडसाइड कैफे के ब्रैंड अंबैसेडर बने वरुण धवन

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
फ्री में रोडसाइड कैफे के ब्रैंड अंबैसेडर बने वरुण धवन

कैसा लगेगा अगर आप एक छोटी सी चाय की दुकान के मालिक हों और अचानक एक दिन एक सुपरस्टार आए और मुफ्त में आपकी दुकान का ब्रैंड अंबैसेडर बनने की जिद करने लगे। जो आपको सपने जैसा लग रहा है, ये असल में इस कैफे मालिक के साथ हुआ है।

Advertisment

आज के सुपरस्टार वरुण धवन मनाली में अपनी आने वाली फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं। जब वो इस कैफे में पहुंचे और फिर खुद को घोषित कर दिया कैफे का ब्रैंड अंबैसेडर। वरुण ने शूटिंग के दौरान की अपनी एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करते हुए ये लिखा है। इस फोटो में वो वो एक फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की फोटो

उन्होंने लिखा- अगर कोई मनाली आ रहा है तो प्लीज जंगल जंक्शन कैफे जरूर आएं। आपको यहां लवली नूड्ल्स और चाय मिलेगी। साथ ही इस कैफे के मालिक के परिवार से मिलने का मौका भी मिलेगा। मैं इस कैफे का अनऑफिशियल ब्रैंड अंबैसडर हूं। हालांकि इन लोगों ने मुझसे नहीं कहा, लेकिन मैं बनना चाहता हूं, क्योंकि ये लोग सुपर कूल हैं।

वरुण अपने मनाली शेड्यूल की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। फिल्म अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories