/mayapuri/media/post_banners/94f9bf2177bcab4e16aa25ab9b5368934eba26fa859804cde87b906596cc00df.jpg)
इन दिनों न सिर्फ अपनी फिल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग में बिज़ी हैं बल्कि अपने लुक्स और कपड़ों को लेकर भी काफी सीरियस हो गए हैं . शनिवार को वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू फाल्गुनी पाठक डांडिया नाइट्स में प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे. जहाँ से तीनों को सीधे मुकेश अंबानी की पार्टी में जाना था. जहां जैकलीन तो अपने पेस्टलफ्लोरल लहंगे में खुश थीं, लेकिन वरुण कुर्ता-पायजामा में गए थे और वो इस ड्रेस में अंबानी की पार्टी में हरगिज़ नहीं जाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपनी इस परेशानी का एक सॉल्यूशन ढूंढा और अपने कपड़े जैकलीन की कार में ही बदले।
वीडियो वायरल हो गया
जी हाँ वरुण धवन अपने लुक्स को लेकर कितने सीरियस हैं इस बात का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना कुर्ता पजामा जैकलीन की कार में ही बदल लिया और डेनिम, वाइट टी शर्ट और जैकेट पहन ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जैकलीन यह कहते सुनाई दे रही हैं- ऐसे वरुण एक फंक्शन से दूसरे फंक्शन में जाते हैं. वो मेरी कार में कपड़े बदलते हैं. थैंक्यू वरुण. आपने मेरी कार को चेंजिंग रूम बना दिया . वरुण कपड़े चेंज करने के लिए आप अपनी भी कार का इस्तेमाल कर सकते थे फिर आपने जैकलीन की कार को ही क्यों चुना।