/mayapuri/media/post_banners/c387b30ca1ecc6afa8dd951110dbd356a432aecb150dcab1c1c2f38aa7aa4872.jpg)
वरुण धवन जितने हैंडसम दिखते हैं उतने ही चुलबुले और शैतानी नेचर के मालिक भी हैं। जिसके चलते वरुण ने बाहुबली प्रभास को भी नहीं छोड़ा। बाहुबली की अपार सफलता के बाद भी इस फिल्म का खुमार किसी के मन से उतर ही नहीं रहा जिसमें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी शामिल है। जिसका आलम कुछ यूँ हुआ कि वरुण का ये खुमार हाल ही में एक पार्टी में देखने को मिला जहाँ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने बाहुबली प्रभास के साथ वहीं सीन वापिस दोहराया, जिस अंदाज में कटप्पा ने बाहबुली को मारा था। मुमकिन है वह बाहुबली वाला सीन एक बार फिर दोहराना चाहते हैं। जी हाँ और ये देखने में काफी मज़ेदार भी था क्योकि प्रभास ने भी वरुण की इस मस्ती में उनका पूरा साथ दिया और उन्होंने पार्टी के बाद एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर भी की, जिसमें वो बाहुबली यानी प्रभास की पीठ में तलवार घोंपते नज़र आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा, 'इस दुनिया में सिर्फ दो लोग ऐसा काम करने का इतिहास रच सकते हैं। एक कटप्पा है और दूसरा मैं...प्रभास बहुत ही कूल हैं, भगवान उन्हें और उनकी जिंदगी में और भी अच्छा करने की शक्ति दे।' आपको बता दें कि ये तस्वीर आपको बाहुबली 2 के उस सीन की याद दिलाती है जिसमें कटप्पा ने बाहुबली को मार दिया था।