/mayapuri/media/post_banners/36000b0b49514ba4fae9b4795622cb10f3a6c114ffb0be436af97287cbf24c0c.jpg)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपने करियर की बुलंदियों पर हैं और एक के बाद एक हिट फिल्म दे रहे हैं। वो बात अलग है कि अभी हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में भी वरुण धवन किसी से पीछे नहीं हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/8f88f8698b4efe961fc965d40a70e92920fb05a1e8ccd5c9ae66dbc24fd4fab6.jpg)
सोशल मीडिया पर भी वरुण की लंबी चौड़ी फैन फॉलोविंग है। वो अक्सर अपने फिटनेस वीडियोज़ और फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वहीं, अब खबर है कि जाने माने स्पोर्ट्स ब्रांड रीबॉक इंडिया ने उन्हें अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इससे पहले रीबॉक इंडिया के ब्रांड अंबेसडर थे, जिन्हें वरुण धवन ने रिप्लेस कर दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/bc02430fab7384aee8a052ed097d42e0d5ee6cb8369646deaa62281e36826d21.jpg)
ऐसा कहा जा रहा है कि यह ब्रैंड अब किसी यंग फेस को सामने लाना चाहता है। हालांकि, अभी तक वरुण धवन की तरफ से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि पिछले ही साल शाहिद ने इस ब्रैंड के लिए नया कैंपेन भी शुरू किया था जिसमें वह काफी स्टंट करते हुए दिखाई दिए थे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)