New Update
/mayapuri/media/post_banners/7beb70ed2e16bbf0e8ba8bd72dde0411bf1ae68eb920baff08accc4eec450066.jpg)
डेविड धवन द्वारा निर्देशित ‘जुड़वा 2’ की सफलता के बाद अब खबर है की सलमान खान की एक और फिल्म के रीमेक में वरुण धवन सलमान के किरदार निभाते नजर आयेंगे. ख़बरों की माने तो सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन अभिनीत फिल्म ‘बीवी नंबर वन वरुण’ की पसंदीदा फिल्म है और ‘जुड़वा 2’ की सफलता के बाद वरुण ‘बीवी नंबर वन’ के रीमेक में नजर आ सकते है. हालाँकि अभी फिल्म के बारे में कुछ भी तय नहीं किया गया है अगर ऐसा होता है तो पिता डेविड धवन के निर्देशन में ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जुड़वा 2’ के बाद यह वरुण की तीसरी फिल्म होगी. आपको बता दें की ‘बीवी नंबर वन’ 1999 में आई थी और यह फिल्म सुपरहिट भी साबित हुई थी. इस फिल्म में काम करने को लेकर वरुण काफी उत्साहित है क्योंकि यह उनकी पसंदीदा फिल्म है
Latest Stories