/mayapuri/media/post_banners/519007852f297a100ab1fc2326175af6679708ea6a2544adacf535e842aeb54f.jpg)
बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सुई धागा की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। इसके अलावा वरुण को लेकर एक और खबर सामने आ रही है की वह अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रहे हैं। वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन और बड़े भाई एवं फिल्ममेकर रोहित धवन के साथ मिलकर अपना खुद का प्रॉडक्शन हाउस लॉन्च करेंगे। फिलहाल यह बैनर अभी अपने प्लानिंग के शुरुआती स्टेज पर है। वरुण का यह प्रॉडक्शन हाउस अगले साल 2019 में लॉन्च होगा।
बता दें वरुण फिल्म सुई धागा के अलावा भी कई फिल्मों के प्रोजेक्टस हैं। फिलहाल वरुण फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में भी बिजी हैं। वरुण रेमो डिसूजा की फिल्म में भी नजर आएंगे जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ भी होगी। इसके अलावा वरुण शशांक खेतान की फिल्म ‘रणभूमि’ में काम करेंगे