New Update
/mayapuri/media/post_banners/a651ba000082894638869f8b8a0de38fde354ff1036105147dd69be1b583429f.jpg)
शर्टलेस सुनते ही दर्शकों के दिमाग में सबसे पहले सलमान खान की छवि बनती है. पर अब शायद वरुण धवन की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर आपको सलमान से पहले शर्टलेस पर वरुण की याद आयेगी.
वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो शर्टलेस होकर अपने जिम ट्रेनर के साथ गायक अल्ताफ राजा के गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी'' पर भारत की मशहूर नृत्य शैली 'बाराती डान्स' करते हुए दिखाई दे रहे है.
दरअसल यह वीडियो वरुण ने अपने जिम ट्रेनर प्रशांत के जन्मदिन पर उनको जन्मदिन की बधाइयाँ देने के लिए डाला है.
कितने ही नए गायक क्यों ना आ जाए पर अल्ताफ राजा की बात ही कुछ और है और उनके गाने पर नृत्य करके वरुण धवन ने एक बार फिर से अल्ताफ राजा का क्रेज़ दर्शकों में जगा दिया है.
Latest Stories