/mayapuri/media/post_banners/79032ccf44e4a02b8e311d3f7e0aad7b4883f9c38f840eba223be0415445d353.png)
Saindhav trailer Out: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) की फिल्म 'सैंधव' (Saindhav) काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. 'सैंधव' नवाज की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी. वहीं आज 2 जनवरी 202 को जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म 'सैंधव' का ट्रेलर (Saindhav trailer) मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया हैं.
धांसू एक्शन करते नजर आ रहे वेंकटेश
आपको बता दें फिल्म सैंधव के ट्रेलर में वेंकटेश दग्गुबाती के किरदार को अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक खुशहाल, अंतरंग जीवन जीते हुए दिखाया गया है. वहीं जब तक उन्हें एहसास नहीं होता कि उनकी बेटी को एक लाइलाज बीमारी है. इस दुर्लभ, घातक बीमारी का एकमात्र इलाज एक शीशी है जिसकी कीमत करोड़ों में है. खगोलीय रूप से उच्च लागत के पीछे का कारण नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के चरित्र के स्वामित्व वाला एक फार्मास्युटिकल रैकेट है. इसके बाद वेंकटेश नवाज़ुद्दीन और उसकी सेना से शीशी वापस पाने के लिए हिंसक खोज पर निकल पड़ता है.
13 जनवरी को रिलीज होगी 'सैंधव'
/mayapuri/media/post_attachments/d1bb493e5a21c26b009ae049f0642803ebeb3c4742c9c539c83a6a333210fe58.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4814cd6f77abd3bb432c0cc704326f65d0ae3b80e9adc040706429e748c7465c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/57ad061113a6f3c2021ccb31a1f3d439ca7fbdc46696d822c357788c5d3ff502.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/34251a5ae84347b76a4ddb78ab7bdf79e08db3cfd0e32e897d44efc3666c05e7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/256cecfcb424018ca36670ee827e45e4ef9ec30e6a8d53f45e2eeb26fc4a5b47.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c4e933d4a2447d901b434e2d320cca0f4fa5d331f7ee4e6b08562273f7ed3062.jpg)
शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित और वेंकट बोयानापल्ली द्वारा निर्मित, एक्शन से भरपूर ड्रामा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, श्रद्धा श्रीनाथ, रुहानी शर्मा, एंड्रिया जेरेमिया, सारा और जयप्रकाश हैं. दिलचस्प बात यह है कि वेंकटेश की सैंधव नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तेलुगु पहली फिल्म है. फिल्म 'सैंधव' संक्रांति के खास मौके पर यानी 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)