Advertisment

फिल्म की परफॉरमेंस को लेकर काफी बेचैन है आमिर, कहा इतने घंटों से नहीं सोया हूँ

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
Very restless about the performance of the film, Aamir said that he has not slept for so many hours.

आमिर खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. फिल्म को लेकर चल रहे विवादों के बीच उन्होंने खुलासा किया है कि वह अपनी फिल्म की परफॉरमेंस को लेकर काफी बेचैन और घबराए हुए हैं, वह इतने बेचैन है कि उन्हें रातों को नींद तक नहीं आ रही है.

दरअसल एक इवेंट में आमिर खान ने कहा, "मैं सच बता रहा हूं मैं फिल्म की परफॉरमेंस को लेकर काफी घबराया हुआ हूं. मैं करीब 48 घंटों से नहीं सोया हूं मैं ऑनलाइन चेस खेलता हूं, खुद को बिजी रखने के लिए किताबें तक पढ़ता हूं. मुझे लगता है कि मैं अब 11 अगस्त के बाद ही सो सकूंगा. मुझे लगता है कि अद्वैत चंदन निर्देशक और मैं फिल्म के प्रदर्शन के बाद ही चैन से सोएंगे. क्योंकि उनका भी कुछ मेरे जैसा ही हाल हैं. दोनों फिल्म रिलीज के बाद ही चैन से सो पाएंगे और जब हम सो कर जागेंगे तो ऑडियंस हमें बताएगी कि फिल्म उन्हें पसंद आई या नहीं."

आमिर खान ने दर्शकों से फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में आने की अपील करते हुए कहा कि, यह बहुत सारे लोगों की वर्षों की मेहनत का फल है. उन्होंने कहा, "अगर मैंने अपने किसी कदम से किसी को ठेस पहुंचाई है, तो मैं इसके लिए दुखी हूं. मैं किसी को दुखी नहीं करना चाहता. मुझे लगता है कि अगर कुछ लोग मेरी फिल्म नहीं देखना चाहते हैं, तो मैं इसका सम्मान करूंगा. लेकिन मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें. हमने काफी मेहनत की है. इसमें सिर्फ मैं ही नहीं हूं."

आपको बतादे आमिर खान यह जानने के लिए कि लोगों को उनकी फिल्म कैसी लगी वह खुद अलग-अलग थिएटर्स में पहुंचेंगे. उन्होंने कहा, 'ऑडियंस को यह पता नहीं होगा कि मैं हॉल में हूं. पहले वीक में मैं अलग-अलग शहरों और अलग-अलग हॉल में रहूंगा ताकि प्रॉजेक्शन विंडो या साइड डोर से मैं लोगों के रिएक्शंस को देख सकूं. यह थिएटर्स पर डिपेंड करता है कि उनके पास मुझे छिपाने की कितनी अच्छी जगह है. इस तरह से मुझे ऑडियंस का अनफिल्टर्ड रिस्पॉन्स देखने को मिलेगे. अगर ऑडियंस को यह पता लग जाएगा कि मैं वहां हूं तो रिएक्शन बदल सकता है. और मैं लोगों से उनके नैचुरल रिस्पॉन्स पाना चाहता हूं.'

बताते चले, आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशल हिन्दी रीमेक है. “लाल सिंह चड्ढा” में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं. आमिर की यह फिल्म 11 अगस्त को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisment
Latest Stories