अंधेरी के शॉपिंग मॉल के कस्टमर्स और सेल्स स्टाफ के लिए सुनहरा मौका रहा जब अनुभवी अभिनेता जीतेंद्र खुद मॉल में शॉपिंग के लिए दिखें. रेट्रो फिल्म 'फर्ज' के अभिनेता जितेंद्र अपने पोते लक्ष्य और अपने सिक्योरिटी बाउंसर्स के साथ दिखे. यह 'पंजाबी पुत्तर' जितेंद्र जिनको धाराप्रवाह मराठी बोलने भी आती है, हमेशा हर त्यौहार पर अपने पुराने दोस्तों और पड़ोसियों से मिलने गिरगांव (मध्य मुंबई) चॉल जाया करते है जहां 'परिचय' फिल्म के इस अभिनेता का बचपन गुजरा है. बहुत से लोगों को नहीं पता है कि जितेंद्र की एक बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग चाइना में भी है. चाइना के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जितेंद्र की 1971 की जुबली हिट फिल्म 'कारवां' का दो बार प्रीमियर हुआ है.एक बार 1979 में और दूसरी बार 2019 में. नासिर हुसैन द्वारा निर्देशित 'कारवां' की इस साल मार्च-अप्रैल में हैनन आईलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,चाइना में स्क्रीनिंग रखी गई. और उसके बाद जब कारवां को लोकल थिएटर में रेगुलर शो के तौर पर रिलीज किया गया तो यह चाइना में मेगा हिट साबित हुई और चाइनीस लोग जितेंद्र के परफॉर्मेंस और उनके डांस के कायल हो गये,साथ ही साथ आर डी बर्मन के चार्टबस्टर गाने, 'हम तो है राही दिल के', 'गोरिया कहां तेरा देश रे', 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी' गाने के फैन हो गये.
">Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.