Advertisment

81 वर्ष की उम्र में दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन, अस्पताल में थे भर्ती

author-image
By Sangya Singh
81 वर्ष की उम्र में दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन, अस्पताल में थे भर्ती
New Update

फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के साथ शानदार डायलॉग लेखन के लिए मशहूर अभिनेता कादर खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। वो काफी दिनों से बीमार थे और कनाडा के अस्पताल में भर्ती थे। 81 साल की उम्र में प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उन्‍हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया था।

आपको बता दें, कि कादर खान कई सालों से कनाडा में अपने बेटे सरफराज और बहू शाइस्ता के साथ रह रहे थे। आखिरी बार उन्‍हें 2015 में आई फिल्म

दिमाग का दही

में देखा गया था। 43 साल में लगभग 300 फिल्मों में एक्‍ट‍िंग और 250 फिल्मों में डायलॉग लिखने वाले कादर खान का कनाडा में निधन हो गया।

खबरों की मुताबिक, उनकी हालत काफी समय से खराब थी। उन्‍हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसकी वजह से डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा था।

बता दें कि 2017 में कादर खान की घुटने की सर्जरी हुई थी। वह ज्यादा देर तक चल नहीं पाते थे। कादर खान डरते थे कि वह चलेंगे तो गिर जाएंगे। काफी समय से लगातार उनके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट हो रही थी।

#Bollywood Film #bollywood actor #hindi cinema #KADER KHAN #Veteran Actor #Indian Actor #kader khan Passes away
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe