दिग्गज अभिनेता Lalit Behl का कोरोना संक्रमित होने के बाद हुआ निधन By Pragati Raj 23 Apr 2021 | एडिट 23 Apr 2021 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता Lalit Behl का कोरोना से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। उनके बेटे निर्देशक कानू बहल ने शुक्रवार को कहा कि ललित बहल को पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला था और अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। कानू ने कहा- 'उनका दोपहर में निधन हो गया। उन्हें दिल की बीमारी थी औऱ कोरोना होने के बाद और भी मुश्किल हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।“ एक प्रसिद्ध स्टेज एक्टर, Lalit Behl ने अपने करियर की शुरूआत निर्देशन से की और 'तपिश', 'आतिश', 'सुनहरी जिल' जैसे दूरदर्शन टेलीफिल्म का निर्माण किया और एक अभिनेता के रूप में टीवी शो 'अफसाने' में काम किया। उन्होंने बेटे द्वारा निर्देशित 'मुक्ति भवन', 2014 का नाटक 'तितली', अमेज़ॅन प्राइम वीडियो सीरीज 'मेड इन हैवन' और 2019 में 'जजमेंटल है क्या' में काम किया हैं। #Mukti Bhawan #Lalit Behl #TITLI हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article