Advertisment

Sunil Shende Death: दिग्गज एक्टर 'Sunil Shende' का हुआ निधन, 'सर्कस' में Shah Rukh Khan के बापूजी का किरदार निभाया था किरदार

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sunil Shende

Sunil Shende Death: दिग्गज मराठी फिल्म अभिनेता सुनील शेंडे (Sunil Shende) का 75 साल की उम्र में निधन (Sunil Shende Dies) हो गया है. 14 नवंबर 2022 को उनके मुंबई स्थित आवास पर उनका निधन (Bollywood Actor Sunil Shende Died) हो गया. दिग्गज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)के टीवी शो सर्कस और गांधी , सरफरोश जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे.  

सुनील शेंडे का अंतिम संस्कार आज दोपहर किया जाएगा. अंतिम संस्कार मुंबई के परशीवाड़ा स्थित हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा. उनके परिवार में पत्नी ज्योति, दो बेटे ऋषिकेश और ओंकार, बहू और पोते-पोतियां हैं.

नील शेंडे ने कई हिंदी-मराठी फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएँ निभाई हैं. इसलिए उन्हें हरहुन्नारी अभिनेता कहा जाता है. अपने जिम्मेदार व्यक्तित्व और तेज आवाज के कारण उन्हें पुलिस और राजनेताओं जैसी अधिक भूमिकाएं मिली हैं. 

सुनील शेंडे नब्बे के दशक में काफी लोकप्रिय थे. सुनील शेंडे ने 'निवाडंग', 'मधुचंद्राची रात्रा', 'जसा बाप ताशे पोर', 'ईश्वर', 'नरसिम्हा' जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने अभिनय से मराठी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर थे. 

Advertisment
Latest Stories