Advertisment

मशहूर अदाकारा रीता भादुड़ी का निधन, काफी दिनों से थीं बीमार

author-image
By Sangya Singh
New Update
मशहूर अदाकारा रीता भादुड़ी का निधन, काफी दिनों से थीं बीमार

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा रीता भादुड़ी का आज सुबह निधन हो गया। टीवी शो ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली रीता भादुड़ी के न‍िधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। रीता के निधन की जानकारी सीनियर एक्टर शिशिर शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी है।

उन्होंने लिखा, 'बड़े दुख के साथ मैं इस बात की सूचना दे रहा हूं कि रीता भादुड़ी हमारे बीच नहीं रहीं। उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, मुंबई में होगा। हम सबके लिए वो मां की तरह थीं। उन्हें बहुत याद करेंगे...'

SHISHIR sharma

किडनी की समस्या से जूझ रही थी रीता भादुड़ी

खबरों के मुताबिक 10 दिनों से रीता भादुड़ी अस्पताल में भर्ती थीं। काफी समय ये उन्हें किडनी में समस्या बताई गई थी, जिसकी वजह से उन्हें हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। खराब सेहत के बावजूद रीता अपनी शूटिंग को पूरा कर रही थी। जब भी उन्हें खाली समय मिलता वो सेट पर ही आराम करती थीं।

रीता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम करना छोड़ दें। मुझे काम करना और बिजी रहना पसंद है। मुझे हर समय अपनी खराब हालत के बारे में सोचना पसंद नहीं, इसलिए मैं खुद को बिजी रखती हूं। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इतनी सपोर्टिव और समझने वाली कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला है। ऐसे लोगों के साथ काम करना आपको और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है।’

आपको बता दें, कि शो ‘निमकी मुखिया’ को काफी पसंद किया जा रहा था। टीवी शो 'सारा भाई वर्सेज सारा भाई', 'अमानत', 'एक नई पहचान' और 'बाइबल की कहानियां' में नजर आईं रीता भादुड़ी ने दर्जनों फिल्मो में अहम रोल निभाए हैं।

Advertisment
Latest Stories