Viacom18 और MTV स्टेइंग अलाइव फाउंडेशन ने MTV निषेध सीजन 2 की घोषणा की

author-image
By Mayapuri
Viacom18 और MTV स्टेइंग अलाइव फाउंडेशन ने MTV निषेध सीजन 2 की घोषणा की
New Update

2020 में आई एपिसोडिक सीरीज, ‘MTVवी निषेध’ के पहले सीजन और एकमात्र डिजिटल स्पिन-ऑफ- ‘MTV निषेध अलोन टुगेदर’ को बेहद पसंद किए जाने के बाद, Viacom18 और MTV स्टेइंग अलाइव फाउंडेशन ‘फंडिंग पार्टनर्स जॉनसन एंड जॉनसन’ और ‘डेविड और ल्यूसिल पैकार्ड फाउंडेशन’ के साथ एक बार फिर अपने बिहेवियर चेंज कंटेंट कैम्पेन, MTV निषेध सीजन 2 के साथ लौट आए हैं. झकझोर देने वाली कहानियों के साथ यह फिक्शन शो, ‘एमटीटीवी निषेध सीजन 2’, युवाओं से जुड़े वास्तविक मुद्दों के बारे में बात करता है. इसका मकसद एक सकारात्मक बदलाव लाना है जो युवाओं को रिश्तों, यौन प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य, गर्भनिरोधक के इस्तेमाल, अनियोजित प्रेग्नेंसी का सामना करने पर एक सुरक्षित विकल्प के रूप में गर्भपात, जो डेविड और ल्यूसिल पैकार्ड फाउंडेशन द्वारा समर्थित है और ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) की समय पर जांच कराने के लिए जागरूकता फैलाने, जो जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा समर्थित है, के बारे में खुलकर बात करने के लिये प्रोत्साहित करता है. ‘10 एपिसोड वाली सीरीज MTV निषेध सीजन 2 का प्रीमियर, 19 नवंबर को होने वाना है, हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे, MTV पर और वूट पर इसे किसी भी समय देखा जा सकता है. दर्शक 24 घंटे बाद, MTV फुल्ली फालतू पर भी इन एपिसोड्स को देख सकते हैं.’ 

काल्पनिक शहर प्रेमनगर में बसे मॉडर्न यूनिवसिर्टी के इर्द-गिर्द बुने गए इस शो में इनाया की जिंदगी को दिखाया गया है. वह आत्मविश्वास से भरी एक स्टूडेंट है, जिसे फिल्म बनाने के दौरान सेक्स और रिश्ते के बारे में बात करने पर विरोध का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही एक महत्वाकांक्षी इंफ्लूएंसर, को पता चलता है कि उसे टीबी की बीमारी है और वह इसे छुपाना चाहती है. उसे लगता है कि सोशल मीडिया के दबदबे वाली इस दुनिया में इसका गलत प्रभाव पड़ेगा. इस कहानी में ना केवल उन स्टूडेंट्स को जवाब चाहिए; बल्कि नई शादीशुदा जिंदगी शुरू करने वाली और उस कैम्पस में फूड बिजनेस चलाने वाली सुष्मिता, अनिश्चित प्रेग्नेंसी की वजह से खुद को बर्बादी की तरफ बढ़ता हुआ पाती है. जीवन के सार वाली यह एपिसोडिक सीरीज, महत्वपूर्ण मैसेज के साथ निश्चित तौर पर रोमांस, ड्रामा और ह्यूमर का बेहतरीन डोज देने वाली है.  

चर्चाओं का तूफान लाने और सीजन एक के साथ सोच में जरूरी बदलाव लाने के बाद, MTV निषेध के दूसरे सीजन में नई पीढ़ी के एक्टर्स को दर्शाया जा रहा है. ये युवाओं के गंभीर मुद्दों पर गहराई से चर्चा करने के लिये वापस लौट आया है. इस सीक्वल में ‘इनाया के रूप में आशिमा वर्धन, पंकज के रूप में आर्यन टंडन, हिना के रूप में अनुसुब्ध भगत, सुष्मिता के रूप में रमा शर्मा, अजय के रूप में सचिन विद्रोही, प्रेरणा के रूप में आंचल गोस्वामी और मेहुल के रूप में चित्रांश राजा हैं .’

आकृति  सरोनवाला, MTV स्‍टेइंग अलाइव फाउंडेशन  की जनरल मैनेजर ने कहा, “MTV निषेध सीजन 2  प्रासंगिक  कहानियों और नए-नए प्‍यारे किरदारों के  साथ वापस आ गया है. मैं खुश हूं कि हम ज्‍यादा से ज्‍यादा युवाओं तक पहुंचने में सक्षम हुए हैं, और उन्‍हें  उन सामाजिक एवं स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी मुद्दों के बारे में पूरी समझदारी के साथ फैसले लेने में सशक्‍त बना रहे हैं जिनका वे सामना करते हैं. हमारे पार्टनर्स के  बेशकीमती सहयोग के साथ, हमारा मानना है कि MTV निषेध में  वास्‍तव में प्रासंगिक सांस्‍कृतिक संपत्ति के साथ ही एक  सफल सार्वजनिक स्‍वासथ्‍य कैंपेन बनने की क्षमता है. ”

कॉज़ एम्बेसडर एवं बॉलीवुड एक्‍टर अर्जुन कपूर ने लॉन्च प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “स्वीकार्यता और खुलकर बोलने से बड़ी ताकत कुछ और नहीं होती!  MTV  निषेध सीजन  2 से  जुड़कर मैं बहुत खुश हूं और मुझे ‘खुल कर बोल’  का आइडिया पसंद आया . एक युवा, जिज्ञासु दिमाग के लिये, MTV निषेध सीजन 2 ने सवाल पूछने का एक नया दौर शुरू किया है जोकि  आगे उन विषयों को सामान्य बनाता है, जिन्हें पहले टैबू माना जाता था. यह सब एक खुली बातचीत से शुरू होता है.”   

इनाया का किरदार निभा रहीं, आशिमा वर्धन कहती हैं, “MTV निषेध, युवाओं से संबंधित मुद्दों को स्वीकार्यता और खुलपन से देखता है. इस सीरीज में विषय को लेकर दमदार थीम शामिल की गई है, जिन पर बात करना आसान होना चाहिए था, लेकिन वह दोगुना मुश्किल है. मुझे पूरा विश्वास है लोगों को हमारे किरदारों में अपनी छवि और अपना समाज नजर आएगा. साथ ही वे जिन चुनौतियों का सामना करते हैं उससे भी खुद को जोड़कर देख पाएंगे. हमें उम्मीद है कि यह सीजन  भी सवाल उठाएगा  और बातचीत करेगा, हमारे दर्शकों को ‘खुल  के बोल ’  के लिये प्रेरित करेगा!”

देखें, MTV निषेध सीजन 2 को दोगुनी तीव्रता और दोगुने प्रभाव के साथ, 19 नवंबर से, प्रत्येक शनिवार और रविवार रात 8 बजे MTV पर और कभी भी वूट पर. दर्शक एपिसोड को 24 घंटे बाद MTV फुल्ली फालतू  पर भी देख सकते हैं.  

#Viacom18 #mtv #ARJOON KAPOOR
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe