Advertisment

आलिया भट्ट इस फिल्म में होंगी विक्की कौशल का लव इंट्रेस्ट

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
आलिया भट्ट इस फिल्म में होंगी विक्की कौशल का लव इंट्रेस्ट

‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद यह हैंडसम अभिनेता विक्की कौशल, अब करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगे. हालांकि यह मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह और विक्की मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया भी इस फिल्म का हिस्सा है.

Advertisment

आलिया भट्ट इस फिल्म में होंगी विक्की कौशल का लव इंट्रेस्ट

एक चैट शो के दौरान विक्की ने बताया कि फिल्म में आलिया का कैरेक्टर शानदार है. आलिया विक्की के लव इंट्रेस्ट के रूप में दिखेंगी. हाल ही में चर्चा थी कि फिल्म में विक्की के किरदार को दुबारा लिखा गया है ताकि उसे रणवीर के स्क्रीन स्पेस के बराबर किया जा सके.

इस पीरियड ड्रामा फिल्म में रणवीर, शाहजहां के बेटे दारा शिकोह का विक्की औरंगजेब का रोल प्ले करते नजर आएंगे. तख्त में मुगल साम्राज्य को इस तरह दिखाया जाएगा जैसा आज तक नहीं दिखाया गया है. एक डेली रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर, विक्की के किरदार को लेकर काम कर रहे हैं.

आलिया भट्ट इस फिल्म में होंगी विक्की कौशल का लव इंट्रेस्ट

इसके पीछे यह वजह बताई जा रही थी कि फिल्म में रणवीर के मुताबिक विक्की के सीन्स कम थे और इसे अब उनके बराबर करने के लिए काम किया जा रहा है. लेकिन वर्तमान रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में ऐसा कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. बताया गया कि करण ने स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.

आलिया भट्ट इस फिल्म में होंगी विक्की कौशल का लव इंट्रेस्ट

सभी एक्टर्स को एक ही स्क्रिप्ट दी गई है और उन्हें किरदार के बारे में बताया जा चुका है. फिल्म में सभी महत्वपूर्ण किरदारों को निभाएंगे. फिल्म में मुगल युग को भव्य तरीके से दिखाया जाएगा. फिल्म का निर्देशन करण जौहर करेंगे. इसमें शाहजहां के बेटे दारा शिकोह और औरंगजेब की जर्नी फिल्माइ जाएगी. फिल्म में करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर होंगे जो महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे.

खबरों के अनुसार जल्द ही यह खुलासा भी किया जाएगा कि कौन एक्टर किस कैरेक्टर का रोल प्ले करेगा.

Advertisment
Latest Stories