Advertisment

आर्मी डे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की टीम से की खास मुलाकात

author-image
By Sangya Singh
आर्मी डे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की टीम से की खास मुलाकात
New Update

सेना दिवस के मौके पर केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के स्टारकास्ट से मुलाकात की। यह मुलाकात सेना प्रमुख बिपिन रावत के घर पर आयोजित एक समारोह में सम्पन्न हुई। इस समारोह में फिल्म अभिनेता विक्की कौशल, यामी गौतम, निर्देशक आदित्य धर और निर्माता रोनी स्क्रूवाला शामिल हुए थे।

सीतारमण ने ट्विटर पर फिल्म के सदस्यों को बधाई दी थी, जिसके बारे में उन्होंने ''काफी तारीफ सुनी है। केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ''सेना दिवस पर बिपिन रावत के घर... फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की टीम के साथ। उन्होंने लिखा, ''अभी तक फिल्म देखी नहीं है लेकिन काफी तारीफ सुनने को मिल रही है। रोनी स्क्रूवाला, आदित्य धर, विक्की कौशल, यामी गौतम को हमारे सैनिकों की भावनाएं बयां करने वाली फिल्म बनाने के लिए बधाई।

अभिनेता विक्की ने भी मंत्री से मुलाकात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ''मैम से मिलना सम्मान भरी बात है। वहीं, अदाकारा यामी गौतम ने लिखा, ''हम आपसे मिल कर गौरवान्वित हैं...और उत्साहवर्धक शब्दों के लिए शुक्रिया। देश के लिए आप जो करते हैं वह अतुलनीय है।

ये फिल्म उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। उरी हमले में 17 सैनिक मारे गए थे। फिल्म में परेश रावल और मोहित रैना भी हैं। यह 11 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।

#bollywood news #Yami Gautam #Vicky Kaushal #Paresh Rawal #Uri: The Surgical Strike #Bollywood star #army day #bipin rawat #maohit raina #nirmala sitharaman
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe