बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'उरी' में बिजी है। उनकी यह फिल्म आने से पहले ही काफी चर्चाओं में हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। जो लोगों को बेहद पसंद भी आया
हाल ही में अब इस फिल्म का एक प्रमोशनल वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें यामी क्रिएटिव अंदाज में सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब बता रही हैं। वीडियो में यामी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस एड्रेस कर रही हैं। दरअसल ,इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर यामी से पूछता है कि क्या उन्हें पता भी है कि सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब क्या है? यामी बताती हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक वह होती है, जब कोई स्ट्राइक कर जाए और आपको पता भी न चले। इसके बाद यामी पीछे की ओर इशारा करती हैं, जहां विकी कौशल व उनके दो अन्य साथी सोल्जर के रूप में पीछे पॉजीशन लिए खड़े रहते हैं। यामी बताती हैं कि जैसे कब इन सोल्जर ने पॉजीशन ली आपको पता भी नहीं चला।
इसके बाद विकी कौशल कहते हैं- यह नया हिंदोस्तान है, यह घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। एक सवाल के जवाब में यामी कहती हैं कि वे फिल्म में सोल्जर का रोल नहीं कर रही हैं, क्या रोल निभा रही हैं ये फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
बता दें की फिल्म की कहानी साल 2016 में कश्मीर में हुए एक आतंकवादी हमले के लिए भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर आधारित है। आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित और आदित्य धार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म में विक्की कौशल के अलवा यामी गौतम और परेश रावल भी महत्वपूर्ण भूमिका में फिल्म उरी 11 जनवरी 2019 में रिलीज होने के लिए तैयार है।