Advertisment

विकी कौशल ने स्वागत किया अपनी नई 2 करोड़ की कार का

New Update
विकी कौशल ने स्वागत किया अपनी नई 2 करोड़ की कार का

विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। अक्सर जिम की और अन्य जगह की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब विक्की ने अपने प्रशंसकों को एक रोमांचक अपडेट दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उन्होंने एक नई गाड़ी ली है।

Advertisment

वह अपनी नई गाड़ी 'jaguar land rover' के साथ नज़र आ रहें हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विक्की के गाड़ी का कलर ब्लैक है। वहीं वो मैट रेड टीशर्ट और जीन्स में दिखाई दे रहें हैं।

अपनी नई गाड़ी की तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है 'वेलकम होम बडी। thankyou नवनीत मोटर्स फ़ॉर जैगुआर लैंड रोवर मुम्बई, फ़ॉर अमेजिंग एक्सपीरियंस।'

जैसे ही उन्होंने तस्वीर पोस्ट की, उनके कई दोस्तों ने बधाई देते हुए कमेंट किया। उनके उरी निर्देशक आदित्य धर ने लिखा, “शॉटगन! बधाई हो मेरे भाई। कड़ी मेहनत करते रहो और बड़ी सफलता हासिल करते रहो।' गजराज राव, जयदीप अहलावत और सयानी गुप्ता ने उनके लिए अपना प्यार भेजा।

इस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की ने अपनी अगली फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' की तैयारी शुरू कर दी है, जो आदित्य धर के साथ अभिनेता के दूसरी फ़िल्म है। दोनों ने पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में साथ काम किया था। अभिनेता और निर्देशक को उनकी इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

publive-image

Advertisment
Latest Stories