Banda Song Out: Vicky Kaushal की फिल्म Sam Bahadur का नया गाना बंदा हुआ रिलीज

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Banda Song Out: Vicky Kaushal की फिल्म Sam Bahadur का नया गाना बंदा हुआ रिलीज

Banda Song Out: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को रिलीज होने में महज 9 दिन बाकी हैं. फैंस मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित फिल्म सैम बहादुर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं बढ़ते चलो के बाद सैम बहादुर के निर्माताओं ने अब फिल्म का दूसरा गाना जारी किया है जिसका नाम 'बंदा' है(Sam Bahadur song Banda). 

सॉन्ग 'बंदा' मे शंकर महादेवन ने दी आवाज

?si=zQ4osK-wIc3Bv8DD

आपको बता दें कि आज 22 नवंबर 2023 को सैम बहादुर के निर्माताओं ने फिल्म का दूसरा ट्रैक 'बंदा' रिलीज कर दिया है.सॉन्ग 'बंदा' को शंकर महादेवन ने आवाज दी है. इस गाने के बोल गुलज़ार साहब ने लिखे हैं.

सैम बहादुर को लेकर विक्की कौशल ने कही ये बात

?si=0eqIBbmvDgCRpcVk

सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल और सैन्य पराक्रमी सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए, विक्की ने कहा, “फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी और एक बड़ा सम्मान है। हमने भारत के महान नायकों में से एक को पर्दे पर जीवंत करने के लिए अपना दिल लगा दिया है। मैं इस परियोजना का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं जो बहुत प्रेरणादायक है। टीज़र किंवदंती की एक छोटी सी झलक है और कहानी निश्चित रूप से दर्शकों के दिलों को छू जाएगी".

1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म

'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगी.फातिमा सना शेख भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर की 'एनिमल' से होगा.

Latest Stories