Advertisment

बिना डरे विक्की कौशल ने सलमान के सामने किया उनकी खास दोस्त को प्रपोज

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
बिना डरे विक्की कौशल ने सलमान के सामने किया उनकी खास दोस्त को प्रपोज

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान और उनकी टाइग्रेस कैटरीना कैफ की जोड़ी उनके फैन्स को खूब पसंद है और उनके फैन्स यह भी चाहते है की वो दोनों एक हो जाये लेकिन कुछ वक्त बाद कैटरीना रणबीर कपूर के साथ आगे बढ़ गईं। हालांकि रणबीर के साथ भी कैटरीना का रिश्ता नहीं चल पाया और वह वापस सलमान के ही कैंप में आ गईं।

Advertisment

भले ही अब कैटरीना और सलमान एक-दूसरे को दोस्त कहते हैं। भले ही अब सलमान का नाम अब  यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जाता  है। बावजूद इसके सलमान और कैटरीना के रिश्ते में कोई भी बदलाव नहीं आया है। कैटरीना आज भी सलमान के लिए उनके एक फैमिली मेंबर की ही तरह हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना सलमान ने भी नहीं की थी।

विकी को जब करण ने यह बताया तो वह चौंक गए

दरअसल कुछ वक्त पहले जब कैटरीना करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर गई थीं, तो उनसे पूछा गया था कि वह आजकल के नए ऐक्टर्स में से किसके साथ काम करना चाहेंगी। इस पर कैटरीना ने ऐक्टर विकी कौशल का नाम लिया। विकी को जब करण ने यह बताया तो वह चौंक गए और बोले कि उन्हें हैरानी है कि कैटरीना उन्हें जानती हैं।

खैर, जब कटरीना और विकी कौशल कुछ वक्त पहले हुए एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान आमने-सामने आया, तो विकी ने मौका देखकर कैटरीना को शादी के लिए प्रपोज कर डाला। इसका एक विडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस विडियो में विकी कौशल कटरीना से कहते हुए दिख रहे हैं कि शादी की सीजन चल रहा है और अगर वह शादी करना चाहती हैं तो वह विकी कौशल से शादी कर सकती हैं।

Advertisment
Latest Stories