Advertisment

Vicky Kaushal फिल्म 'छावा' में Rashmika Mandanna के साथ आएंगे नजर

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Vicky Kaushal फिल्म 'छावा' में Rashmika Mandanna के साथ आएंगे नजर

Vicky Kaushal-Rashmika Mandanna Chaava: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल  (Vicky Kaushal) ने इंडस्ट्री में आने के बाद से ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया हैं. वहीं 'जरा हटके जरा बचके' के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के साथ अब एक्टर एक और फिल्म साथ करने जा रहे हैं जोकि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र, छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित होगी. इस फिल्म का नाम है छावा (Chaava).वहीं इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आएंगी.

एक साथ नजर आएंगे विक्की और रश्मिका 

आपको बता दें कि विक्की कौशल पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म छावा (Chaava) में नजर आएंगे. इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और रश्मिका मंदाना येसुबाई भोसले की भूमिका निभा रही हैं.  वहीं औरंगजेब के किरदार के लिए अनिल कपूर को अप्रोच किया जा रहा हैं. फिल्म के मेकर्स ने खुलासा किया है कि फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. फिल्म 'छावा' की कहानी और किरदारों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. 'छावा' का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है.

विक्की कौशल का वर्कफ्रंट

इस फिल्म के अलावा विक्की कौशल मेघना गुलज़ार की सैम बहादुर में दिखाई देंगे जिसमें वह सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगे. वह राजकुमार हिरानी की डंकी में भी अभिनय करने जा रहे हैं, जिसमें महान अभिनेता शाहरुख खान भी होंगे. विक्की कौशल के पास इस समय मेरे मेहबूब मेरे सनम भी है. 

#bollywood latest news in hindi #rashmika mandanna chavan movie #rashmika mandanna upcoming films #rashmika mandanna movie #vicky kaushal new movie #chava movie vicky kaushal #bollywood hindi movie #bollywood news in hindi #vicky kaushal upcoming movies #vicky kaushal rashmika mandanna movie #today entertainment news in hindi #mayapuri bollywood bulletin hindi news
Advertisment
Latest Stories