/mayapuri/media/post_banners/80833eb3df0f416198b71b2104fb30f0bcd88be08d121d2b0067923f433694b0.png)
Sam Bahadur Teaser Launch: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक बार फिर आर्मी ऑफिसर के रुप में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. वह जल्द ही फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) में नजर आएंगे. इस फिल्म से पहले भी विक्की एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा चुके हैं. आज 13 अक्टूबर 2023 को फिल्म 'सैम बहादुर' का टीजर लॉन्च हो गया है. टीजर लॉन्च पर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और विक्की कौशल नजर आए. वहीं टीजर लॉन्च के दौरान विक्की कौशल ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) के साथ क्लैश होने पर बात की हैं.
एनिमल से क्लैश होने पर बोले विक्की कौशल
?si=LZkM7kDun2RYemO-
विक्की कौशल ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से क्लैश होने पर कहा कि, "उस शुक्रवार को रणबीर और मैं अपनी फिल्में दर्शकों को सौंपने जा रहे हैं. इसलिए, यह हमारे दिन से ज्यादा दर्शकों का दिन होने वाला है." आज, एक इंडस्ट्री के रूप में हमें दर्शकों को एक ही दिन में कई फिल्मों का ऑप्शन देना चाहिए, इस तरह हम एक इंडस्ट्री के रूप में फलने-फूलने जा रहे हैं. हमारे पास एक साल में केवल इतने ही सप्ताह होते हैं, लेकिन एक इंडस्ट्री के रूप में हम ऐसा नहीं कर सकते खुद को साल में केवल उतनी ही फिल्में बनाने तक सीमित रखें. हमारी कई फिल्में होंगी और एक ही दिन रिलीज होंगी और हम ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जहां कई फिल्में एक साथ काम कर सकें. हमारे पास दर्शकों में वह ताकत है. अगर दर्शक फिल्मों को पसंद करते हैं, तो दोनों फिल्में चलेंगी. मैं एनिमल के लिए उतना ही उत्साहित हूं जितना कोई और". बता दें मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित सैम बहादुर में प्रतिभाशाली अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
Animal Trailer Hindi 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म देखें
वहीं एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं. फिल्म का टीजर और पहला गाना 'हुआ मैं' पहले ही रिलीज हो चुका है.