Zara Hatke Zara Bachke Trailer Launch पर Vicky Kaushal ने शादी को लेकर कही ये बात By Preeti Shukla 15 May 2023 | एडिट 15 May 2023 09:27 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Trailer of Zara Hatke Zara Bachke: 'उरी' (Uri) फेम विक्की कौशल (vicky kaushal) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) से शादी की है. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों लॉकडाउन के समय एक दुसरे के करीब आए थे. दोनों के रिलेशनशिप के बारे में किसी को अंदाजा भी नहीं हुआ था. फिर एक दिन दोनों ने शादी की खबर देकर सबको चौका दिया था. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. आपको बता दें कि सोमवार को विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. ट्रेलर में सारा अली खान और विक्की कौशल की शादी होती है लेकिन अंत में वह उनसे तलाक मांगती है.इस पर एक रिपोर्टर ने उनकी लाईफ में मैरिज पर सवाल किया, जिस पर विक्की कौशल बोलते हैं कि उनके निजी जीवन में शादी के बाद काफी बदलाव आए हैं. उनकी लाइफ में मैरिज कनफ्लिक्ट सिर्फ रील लाईफ तक ही है. https://www.instagram.com/p/CsQY7T3ousB/ इसके अलावा विक्की से जब पूछा गया कि शादी से पहले और उसके बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आए हैं इस पर विक्की बोलते हैं "मैं शादी के एक दिन पहले नशे में था, और शादी के एक दिन बाद भूख लगी थी. मैं शादी के एक दिन पहले सिंगल था, मेरी शादी के एक दिन बाद मेरी शादी हुई थी". विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के बारे में बात करें तो फिल्म एक कपल की कहानी है जो अपने परिवार से अलग कही दूर रहता चाहते हैं. अलग रहने की चाह में दोनों भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का यूज़ करते हैं. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है.मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा बनी ये फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. #Uri #Katrina Kaif #Vicky Kaushal #zara hatke zara bachke trailer launch #Zara Hatke Zara Bachke Trailer out #Zara Hatke Zara Bachke हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article